खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को शीघ्र देने का निर्देश दिया
नई दिल्ली। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने निर्देश दिया है कि खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को शीघ्रता से मिलना चाहिए। कुछ कंपनियों ने अपने उत्पाद के दाम कम नहीं किए हैं और जिनका अधिकतम खुदरा मूल्य दूसरे ब्रांडों से अधिक है, ऐसी कम्पनियों को कीमतें कम करने की सलाह दी गई है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने संबंधित पक्षों के साथ आज एक बैठक में खाद्य तेल की कीमतों की समीक्षा की। बैठक के दौरान बताया गया कि पिछले दो महीनों में विभिन्न खाद्य तेलों की वैश्विक कीमतों में दो सौ से ढाई सौ डॉलर प्रति टन की गिरावट आई है, लेकिन खुदरा बाजारों में इसका असर दिखने में समय लगेगा।
Leave A Comment