25 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे ट्रूकॉलर का इस्तेमाल, कंपनी ने कहा- अभी और बढ़ेंगे यूजर्स
नई दिल्ली। स्वीडन के कॉलर पहचान ऐप ट्रूकॉलर के यूजर्स की संख्या भारत में 25 करोड़ को पार कर गई है। कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी एलन मामेदी का मानना है कि कंपनी के लिए भारत में अब भी वृद्धि की बहुत गुंजाइश है।
उन्होंने कहा कि नए नियमनों के आने के बाद ट्रूकॉलर की गोपनीयता-केंद्रित, अनुमति-आधारित प्रणाली में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है। मामेदी ने कहा कि कंपनी भारत में डेटा सुरक्षा के नए नियमों का पालन करेगी और संचार को सुरक्षित और सरल बनाने के लिए सभी उपायों का स्वागत करती है।
मामेदी हाल ही में कंपनी के मुख्य रणनीति अधिकारी और सह-संस्थापक नमी जर्रिंगलम के साथ भारत आए थे। उन्होंने कहा कि कंपनी कॉलर नेम प्रजेंटेशन पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के सुझाव की प्रशंसा करती है और इस संबंध में भविष्य में भी सहयोग करेगी। ने परेशान करने वाले कॉल और संदेशों का समाधान करने के लिए हाल ही में दूरसंचार कंपनियों को तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा था। ञ्जह्म्ह्वद्गष्ड्डद्यद्यद्गह्म् ने कहा कि वह अनचाहे और स्पैम कॉल-मैसेज से बचाने के लिए अपनी सेवा के मूल पहलुओं पर अब भी केंद्रित है। मामेदी ने बताया, कंपनी की भारत में भी वृद्धि की बहुत गुंजाइश है। यहां हमारे इस समय 25 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं।
Leave A Comment