जीएसटी रिटर्न की स्वचालित जांच के लिए मॉड्यूल जारी
नयी दिल्ली. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने जीएसटी रिटर्न की स्वचालित जांच के लिए एक मॉड्यूल जारी किया है। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि यह मॉड्यूल केंद्र-प्रशासित करदाताओं के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संबंधी रिटर्न की खुद-ब-खुद जांच करने में अधिकारियों को सक्षम बनाएगा। इन करदाताओं का चयन डेटा विश्लेषण और मापे गए जोखिम के आधार पर किया जाएगा। इस मॉड्यूल में कर अधिकारियों को यह दिख जाएगा कि किसी जीएसटी करदाता की तरफ से दाखिल किए गए रिटर्न में किस तरह के जोखिम एवं उनमें खामियां मौजूद हैं। कर अधिकारी जीएसटीएन कॉमन पोर्टल के जरिये इन खामियों से अवगत करा पाएंगे। मंत्रालय ने कहा कि स्वचालित रिटर्न जांच मॉड्यूल को वित्त वर्ष 2019-20 के जीएसटी रिटर्न की जांच के साथ शुरू कर दिया गया है।
Leave A Comment