एनएसई का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 2,067 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मार्च में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 2,067 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल की समान तिमाही में एक्सचेंज ने 1,580 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। एनएसई ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय 31 प्रतिशत बढ़कर 3,453 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। एनएसई के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 80 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। अंतिम लाभांश के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। आलोच्य तिमाही में एनएसई ने मूल समाधान गारंटी कोष (सीएसजीएफ) में 203.45 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
Leave A Comment