अडाणी ने पर्वतारोही अनुराग मालू को काठमांडू से एम्स-दिल्ली तक एयरलिफ्ट करने में मदद की
नयी दिल्ली। अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी ने पर्वतारोही अनुराग मालू को काठमांडू से नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाने में मदद के लिये एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की। अनुराग को पिछले महीने नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत शिखर में एक गहरी दरार में गिरने के बाद बचा लिया गया था। पर्वतारोही के भाई आशीष मालू ने अनुराग को एयरलिफ्ट करने के लिए अडाणी द्वारा समय पर की गई कार्रवाई के लिए मंगलवार को ट्वीट कर उनका आभार व्यक्त किया। आशीष मालू ने ट्वीट किया, ‘‘समय पर एयरलिफ्टिंग के लिए शब्दों से परे आभारी! अनुराग मालू को सुरक्षित वापस लाने में उनके अमूल्य सहयोग के लिए गौतम अडाणी और अडाणी फाउंडेशन को हार्दिक धन्यवाद।'' राजस्थान के किशनगढ़ के रहने वाले मालू 17 अप्रैल को अन्नपूर्णा पर्वत शिखर पर शिविर-तीन से उतरते समय 5,800 मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद लापता हो गए थे। अन्नपूर्णा पर्वत शिखर दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा पर्वत है जो अपने दुर्गम इलाके के लिए जाना जाता है।
Leave A Comment