एमेज़ॉन वेब सर्विस वर्ष 2030 तक भारत में एक लाख करोड रूपये से अधिक का निवेश करेगा
नई दिल्ली। एमेजॉन बेव सर्विसेज कम्पनी भारत में क्लाउड कम्प्यूटिंग से जुडे बुनियादी ढॉचे के लिए 2030 तक लगभग एक लाख पांच हजार करोड रूपये निवेश करेगी। इसका उद्देश्य क्लाउड सेवाओं में उपभोक्ताओं की बढती मांग को पूरा करना है। एमेजॉन की क्लाउड कम्पनी इकाई ने आज एक बयान में यह जानकारी दी। इसके साथ ही भारत में एमेजॉन का कुल निवेश 2030 तक एक लाख 36 हजार करोड रुपये से अधिक होने का अनुमान है। कम्पनी ने बताया है कि डेटा सेंटर अवसंरचना में निवेश से भारतीय कारोबार में वार्षिक एक लाख 31 हजार से अधिक पूर्णकालिक नौकरियां सृजित होने की आशा है। इस निवेश से निर्माण, इंजीनियरिंग तथा अन्य क्षेत्रों में नौकरियां पैदा होंगी।एमेजॉन बेव सर्विसेज, एमेजॉन की सहायक कम्पनी हैं जो लोगों, कम्पनियों और सरकारों को मांग होने पर क्लाउड कम्प्यूटिंग मंच प्रदान करती है। एमेजॉन बेव सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि भारत एक बहुत बडा बाजार है। इससे पहले सिस्को सिस्टम ने भी भारत में निर्माण शुरू करने की घोषणा की थी।
Leave A Comment