इंडिगो का चेन्नई हवाई अड्डे के नए टर्मिनल से अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू
चेन्नई । विमानन कंपनी इंडिगो ने चेन्नई हवाई अड्डे पर नवनिर्मित एकीकृत टर्मिनल से अपना परिचालन शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत अप्रैल में 1,260 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एकीकृत टर्मिनल भवन के पहले चरण का उद्घाटन किया था। इंडिगो ने मंगलवार को एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग टी2 से अपना अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू कर दिया। एयरलाइन चेन्नई से उड़ान भरने वाली अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन टी2 से ही करेगी। आने वाले समय में अन्य एयरलाइन भी इस टर्मिनल से परिचालन शुरू कर सकती हैं। चेन्नई हवाई अड्डे की तरफ से एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, इस टर्मिनल पर तमिलनाडु की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया गया है।

.jpg)
.jpg)






Leave A Comment