WhatsApp पर बदल जाएगा चैंटिग का अंदाज, आने वाला है वीडियो मैसेज फीचर
नई दिल्ली। WhatsApp पर चैंटिग का अंदाज अब पूरी तरह से बदलने वाला है। WhatsApp एक कमाल का फीचर रॉल-आउट करने जा रहा है। इस फीचर के लिए यूजर्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने iOS और Android यूजर्स के लिए वीडियो मैसेज फीचर को लेटेस्ट बीटा वर्जन में कुछ लकी यूजर्स के लिए रॉल-आउट कर दिया है। टैक्स और ऑडियो के बाद अब यूजर्स शॉर्ट वीडयों के रूप में भी मैसेज भेज सकेंगे।
WhatsApp अभी इस नए शॉर्ट वीडियो मैसेज फीचर को डेवलप कर रहा है। हालांकि यह फीचर WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए रॉल-आउट हो चुका है। इस फीचर के पूरी तरह से रॉल-आउट होने के बाद WhatsApp के तकरीबन 2.24 बिलियन यूजर्स चैट के दौरान अपने कॉनटेक्ट को 60 सेकंड तक के शॉर्ट वीडियो मैसेज भेज सकेंगे। शॉर्ट वीडियो मैसेज फीचर की मदद से मैसेजिंग ऐप बेहतर कम्यूनिकेशन सुविधा उपलब्ध कराना चाहता है।
बता दें कि WhatsApp पहले से ही लॉग वीडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है, लेकिन इसके लिए पहले वीडयो को सेव करना पड़ता है। इसके बाद ही वीडियो को शेयर किया जा सकता है। इसके विपरीत शॉर्ट वीडियो मैसेज को सेंड करना आसान और फास्ट होगा। रिपोर्ट के मुताबिक चैट में माइक आइकन की ही तरह कैमरा आइकन दिया जा सकता है, जिस पर क्लिक करके शॉर्ट वीडियो मैसेज को सीधे चैटिग के दौरान ही शेयर किया जा सकता है। लेटेस्ट रिकॉर्डेड वीडियो और पुरानी रिकॉर्डेड वीडियो में अंतर पहचानने के लिए एक आइकन का इस्तेमाल किया जा सकता है। वीडियो मैसेज रिसीव करने वाले यूजर को यह पता चल जाएगा की शॉर्ट वीडियो मैसेज अभी रिकॉर्ड किया गया है या पहले से रिकॉर्डेड था। टैक्स मैसेज की ही तरह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वीडियो मैसेज के लिए भी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखेगी। इसके लिए एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन का इस्तेमाल किया जाएगा।
Leave A Comment