5 लाख रुपये से सस्ती ये कारें देती हैं बंपर माइलेज
मुंबई। कार खरीदना हर किसी का सपना होता है। आज हम आपको ऐसी कुछ कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 5 लाख रुपए से भी कम है, लेकिन माइलेज के मामले में जबरदस्त हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10
मारुति सुजुकी ने बीते साल ऑल्टो के10 लॉन्च की थी, जिसमें बेहतर इंजन और पावर के साथ ही काफी सारी नई खूबियां दिखीं। मारुति ऑल्टो के10 की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 3.99 लाख रुपये है। इस किफायती फैमिली हैचबैक की माइलेज 24.9 Kmpl तक की है। ऑल्टो के10 में कुछ और पैसे लगाएंगे तो इसका सीएनजी मॉडल भी मिल जाएगा और इसकी माइलेज और ज्यादा है।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो भी एंट्री लेवल हैचबैक में से है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में अच्छी है। मस्कुलर लुक वाली इस 5 सीटर फैमिली कार की एक्स शोरूम प्राइस 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है। एस-प्रेसो की माइलेज 25.3 Kmpl तक की है। मारुति सुजुकी ने इस कार को पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में पेश किया है।
रेनॉ क्विड
रेनॉ इंडिया की सबसे सस्ती कार क्विड फैमिली हैचबैक है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 4.69 लाख रुपये से शुरू होती है। लुक और फीचर्स में यह कार अच्छी लगती है और इसकी माइलेज 22 kmpl तक की है।
मारुति सुजुकी टूर एच1
मारुति सुजुकी की ऑल्टो के10 हैचबैक पर बेस्ड इस कॉमर्शियल कार के दो वेरिएंट हैं। मारुति टूर एच1 के 1 लीटर 5 एमटी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4,80,500 रुपये से शुरू होती है। पेट्रोल इंजन वाली इस कार की माइलेज 24.60 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। लुक और फीचर्स के मामले में भी यह कार अच्छी है।
Leave A Comment