अब घर बैठे जमा हो जाएगा 2 हजार रुपये का नोट, एमेजॉन ने शुरू किया नया फीचर
नई दिल्ली। एमेजॉन ने एमेजॉन पे कैश लोड (Amazon Pay Cash Load) नाम से एक नया फीचर पेश किया है। इसके जरिये यूजर्स अपने 2,000 रुपये के नोट को सीधे अमेज़न पे बैलेंस खाते में जमा कर सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, एमेजॉन पे का कैश लोड विकल्प आपको अपने एमेजॉन पे बैलेंस खाते में 2,000 रुपये के नोटों समेत आसानी से कैश जमा कराने में सक्षम बनाता है। इस फीचर या सुविधा के जरिये यूजर्स हर महीने 50,000 रुपये तक जमा करा सकते हैं। यह सुविधा यूजर्स को अपनी खर्च की जरूरतों के लिए लचीलापन प्रदान करती है। एमेजॉन पे बेलेंस में जमा होने वाले पैसे का इस्तेमाल यूजर्स ऑनलाइन खरीदारी करना, स्टोर पर स्कैन और भुगतान समेत अपनी जरूरतों के हिसाब से कर सकते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया कि एमेजॉन के अनुसार, यूजर्स इन पैसों को अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं और अपने किसी चाहने वाले के अकॉउंट में भी डलवा सकते हैं।
कैसे करवाएं जमा ?
अपने ऑर्डर की डिलीवरी के दौरान, आप अपने डिलीवरी सहयोगी को 2000 रुपये के नोट समेत कैश राशि सौंपकर आसानी से पैसे जमा कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद तुरंत ही आपके एमेजॉन पे बैलेंस के अकॉउंट में बराबर राशि जमा कर दी जाती है। बता दें कि RBI के निर्देशों के बाद बैंकों ने 2000 रुपये के नोट को बदलना शुरू कर दिए है। आरबीआई ने 2 हजार रुपये के नोट को बदलने के लिए चार महीने का समय दिया है। तब तक लोग बैंक से या नोट बदलवा सकते है या जमा कर सकते है।
Leave A Comment