मारुति डिजायर का देश हुआ दीवाना
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल सेडान डिजायर एक बार फिर अपने सेगमेंट में सबको पीछे छोड़ते हुए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार रही। मारुति डिजायर बीते मई में हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) और वरना (Verna) के साथ ही होंडा अमेज (Honda Amaze), सिटी (Honda City) और टाटा टिगोर (Tata Tigor) जैसी सेगमेंट की बाकी कारों को पीछे छोड़ने में कामयाब रही। बीते मई में 11,315 लोगों ने मारुति डिजायर सेडान खरीदी। इंडियन मार्केट में काफी समय से डिजायर का सेडान सेगमेंट में दबदबा है।
बीते महीने, यानी मई 2023 में मारुति सुजुकी डिजायर को 11,315 ग्राहकों ने खरीदा। बीते अप्रैल 2023 में डिजायर की 10,132 यूनिट बिकी थी। ऐसे में डिजायर की बिक्री में 1 फीसदी से ज्यादा की सालाना ग्रोथ हुई है। डिजायर की सालाना बिक्री करीब ढाई फीसदी घटी है।
दूसरे नंबर पर हुंडई ऑरा
पिछले महीने हुंडई की पॉपुलर सेडान ऑरा (Hyundai Aura) दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार रही, जिसे 4707 ग्राहकों ने खरीदा। पिछले साल मई के मुकाबले इस साल मई में ऑरा की बिक्री में 42 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, मंथली सेल 7 फीसदी से ज्यादा घटी है। बीते मई में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान Hyundai Verna रही, जिसे 3687 ग्राहकों ने खरीदा।
चौथे नंबर पर पहुंची Honda Amaze
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान की लिस्ट में होंडा अमेज चौथे नंबर पर रही। अमेज को पिछले महीने 3128 ग्राहकों ने खरीदा। 5वे नंबर पर Tata Tigor रही, जिसे मई 2023 में 2701 ग्राहकों ने खरीदा।
टॉप 10 में कौन-कौन सी सेडान रही?
भारत की बीते मई 2023 की टॉप सेलिंग सेडान कारों की लिस्ट में छठे नंबर पर Skoda Slavia रही, जिसकी 1695 यूनिट बिकी। इसके बाद Volkswagen Virtus रही, जिसे 1631 ग्राहकों ने खरीदा। Honda City 8वें नंबर पर रही और इसे 1532 ग्राहकों ने खरीदा। 9वीं बेस्ट सेलिंग सेडान Maruti Suzuki Ciaz रही, जिसे 992 लोगों ने खरीदा। बीते मई में 10वीं बेस्ट सेलिंग सेडान Toyota Camry रही, जिसे 142 ग्राहकों ने खरीदा।
सेडान डिजायर: प्राइस और माइलेज
मारुति सुजुकी डिजायर की एक्स-शोरूम प्राइस 6.51 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.39 लाख रुपये है। एंट्री लेवल सेडान डिजायर के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.61 kmpl तक और डिजायर सीएनजी की माइलेज 31.12 km/kg तक की है।
Leave A Comment