होंडा लेकर आ रही है इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकल
नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया जल्द ही भारत में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी और फिर निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल भी पेश करेगी। हाल के वर्षों में जिस तरह से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड बढ़ी है और इस सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक के साथ ही ऐथर एनर्जी, रिवॉल्ट मोटर्स, हीरो इलेक्ट्रिक, टीवीएस, बजाज, ओकिनावा और एम्पियर समेत अन्य कंपनियों ने अपने-आप को स्थापित किया है, उसे देखते हुए होंडा भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लाने की तैयारी में है।
होंडा अगले साल मार्च 2024 तक अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर देगी और माना जा रहा है कि यह टॉप सेलिंग एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट हो सकता है। इसके बाद 2024 के अंत तक स्वैपेबल बैटरी के साथ एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में किसी तरह की स्पष्ट जानकारी नहीं दी है कि कौन सा मॉडल पहले आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल के अंत तक होंडा अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च कर सकती है, जो कि स्पीड और रेंज के मामले में बेहद जबरदस्त होगी।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक का दबदबा हो गया है और यह कंपनी आने वाले महीनों में और भी बहुत कुछ ला रही है। ऐसे में होंडा की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी ओला इलेक्ट्रिक ही होगी। इसके बाद टीवीएस और ऐथर एनर्जी जैसी कंपनियों के प्रीमियम स्कूटर्स हैं। होंडा साल 2030 तक इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में 30 पर्सेंट शेयर हासिल करना चाहती है। कंपनी ने हाल ही में होंडा शाइन 100 लॉन्च की है, जिसका मुकाबला टॉप सेलिंग हीरो स्प्लेंडर प्लस से है। आने वाले समय में होंडा के आगामी न्यू लॉन्च के बारे में और भी जानकारी सामने आ जाएगी।
Leave A Comment