ईपैक ड्यूरेबल ने एम्स के कर्मियों को दान कीं 560 साइकिलें
नयी दिल्ली. ईपैक ड्यूरेबल प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कर्मियों को 560 साइकिलें दान की हैं। कंपनी ने रविवार को यह घोषणा की। कंपनी ने कहा कि इस योगदान का उद्देश्य नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने वाले समर्पित चिकित्सकों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मियों के आवागमन को सुगम बनाना है। कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘एम्स के कर्मचारियों को काम पर आने-जाने में आने वाली चुनौतियों को समझते हुए ईपैक ड्यूरेबल ने एक व्यावहारिक समाधान पेश करने के लिए कदम आगे बढ़ाया है। साइकिलों से स्वास्थ्यकर्मी एम्स परिसर के भीतर आसानी से आवागमन कर सकेंगे।'' एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास ने कहा, ‘‘उनके सहयोग से हम पर्यावरण-अनुकूल परिवहन के साधन के रूप में साइकिल अपना सकेंगे, जो स्वच्छ और हरित भविष्य में योगदान देगा।
Leave A Comment