सरकार ने 2030 तक एक हजार अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी बैकों से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को ज्यादा ऋण उपलब्ध कराने को कहा
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सभी बैंकों से वर्ष 2030 तक एक हजार अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एमएसएमई उद्योग क्षेत्रों पर किफायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने और इसमें वृद्धि करने को कहा है। गुरुवार को श्री गोयल ने छोटे निर्यातकों को निर्यात ऋण की उपलब्धता में वृद्धि करने के मुद्दे पर बुलाई गई एक बैठक में यह बात कही। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, बडोदा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत 21 बैंकों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।
श्री गोयल ने कहा कि इस योजना को और 9 बैंकों तक बढाने के लिए एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारर्पोरेशन लिमिटेड जांच कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस योजना में सभी बैंकों के शामिल होने से छोटे निर्यातकों को निर्यात ऋण में वृद्धि होगी। उन्होंने बैंकों को सलाह दी कि उन्हें योजना का लाभ उठाना चाहिए। इससे निर्यात लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
Leave A Comment