इस वर्ष जून तक जीएसटी कर संग्रह 12 प्रतिशत बढकर 1.6 लाख करोड रूपये हुआ
नई दिल्ली। इस वर्ष जून महीने में माल और सेवा कर-जीएसटी से एक लाख 61 हजार 497 करोड रूपये प्राप्त हुए हैं। यह राशि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। कुल संग्रह में 31 हजार 13 करोड रूपये केंद्रीय माल और सेवा कर से जबकि 38 हजार 292 करोड रूपये राज्य माल और सेवा कर से प्राप्त हुए हैं। समेकित माल और सेवा कर का योगदान 80 हजार 292 करोड रूपये है। वस्तुओं के आयात पर कर से प्राप्त एक हजार 28 करोड रूपये सहित उपकर से 11 हजार नौ सौ करोड रूपये अर्जित हुए हैं।
Leave A Comment