किआ की घरेलू वाहन बिक्री जून में 19 प्रतिशत गिरकर 19,391 इकाई पर
नयी दिल्ली। किआ इंडिया की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत गिरकर 19,391 इकाई रह गई है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। किआ ने जून, 2022 में 24,024 इकाई थोक बिक्री की थी। कंपनी ने बताया कि 2023 की पहली छमाही में उसकी घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 12 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,36,108 इकाई हो गई। किआ इंडिया के प्रमुख (बिक्री एवं विपणन) हरदीप सिंह बरार ने कहा, “इस महीने नयी सेल्टोस के लिए अपनी विनिर्माण प्रक्रिया के पुनर्गठन के बावजूद, हमने अच्छी वृद्धि के साथ अपना प्रदर्शन स्थिर रखा है।” नयी सेल्टोस के साथ किआ का लक्ष्य मध्यम आकार के एसयूवी खंड में एक बार फिर शीर्ष पर पहुंचना है। कंपनी को आने वाले वक्त में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

.jpg)
.jpg)






Leave A Comment