पांच दिनों में निवेशकों की संपत्ति 7.90 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
नयी दिल्ली. बीएसई सेंसेक्स में पिछले पांच दिन से जारी तेजी से शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों की संपत्ति 7.90 लाख करोड़ रुपये बढ़ चुकी है। स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 274 अंक उछलकर 65,479.05 अंक के अपने नए शिखर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 467.92 अंक तक चढ़कर 65,672.97 अंक पर पहुंच गया था। शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों की तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 7,90,235.84 करोड़ रुपये बढ़कर रिकॉर्ड 2,98,57,649.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।
Leave A Comment