थ्रेड्स नाम से ट्विटर जैसा सोशल मीडिया मंच लाने वाला है मेटा
लंदन. मेटा एक नया ऐप लाने वाला है, जो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी हो सकता है और यह एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच को एक सीधी चुनौती होगी। एप्पल के ऐप स्टोर पर ‘थ्रेड्स' नाम से ऐप के लिए ‘लिस्टिंग' से संकेत मिलता है कि इसकी शुरूआत बृहस्पतिवार को हो सकती है। यह ‘शब्द आधारित बातचीत ऐप' है, जो इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ है। यह बताया गया है कि ‘थ्रेड्स' पर समुदाय विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सकेंगे।
ऐप स्टोर लिस्टिंग पर प्रदर्शित स्क्रीनशॉट के अनुसार, इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता अपना ‘यूजर' नाम बनाये रख सकेंगे और नये ऐप पर उसी अकाउंट से जाएंगे। मेटा ने ऐप पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
मस्क ने ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के एक ट्वीट पर ‘हां' में जवाब देते हुए कहा, आपके सभी थ्रेड्स हमारे हैं।'' थ्रेड्स, मस्क के लिए एक नयी परेशानी हो सकता है, जिन्होंने पिछले साल 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीदा है और इसके नियमों में हाल में बदलाव किये हैं, जिसके चलते विज्ञापनदाता इससे दूरी बना रहे हैं।
-
Leave A Comment