बैंक ऑफ इंडिया ने सरकार को 668 करोड़ रुपये का लाभांश दिया
नयी दिल्ली।सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार को बुधवार को 668.17 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया। बीओआई के प्रबंध निदेशक रजनीश कर्नाटक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लाभांश का चैक सौंपा। इस दौरान वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी भी मौजूद थे। बैंक ने बयान में कहा कि बीओआई के निदेशक मंडल की ओर से 30 मई, 2023 को दो रुपये प्रति इक्विटी शेयर (20 प्रतिशत) का लाभांश घोषित किया गया था। लाभांश का भुगतान वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बैंक के वित्तीय प्रदर्शन पर आधारित है।
बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 में 18.15 प्रतिशत बढ़कर 4,023 करोड़ रुपये हो गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 में यह 3,405 करोड़ रुपये था।
Leave A Comment