दूरसंचार विभाग नए स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी के लिए ट्राई से करेगा संपर्क
नयी दिल्ली। दूरसंचार विभाग (डीओटी) 2024 में समाप्त होने जा रहे परमिट वाले स्पेक्ट्रम बैंड के साथ-साथ रेडियो तरंगों के एक सेट की नीलामी के लिए इस सप्ताह भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) से संपर्क करेगा। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने कहा कि दूरसंचार विभाग चालू वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में नीलामी कर सकता है।
सूत्र ने कहा, “दूरसंचार विभाग कुछ दिनों में 2024 में नवीनीकरण के लिए आने वाले टेलीकॉम लाइसेंस के 37 गीगाहर्ट्ज बैंड और रेडियो तरंगों की नीलामी के लिए ट्राई को नियम-शर्तें भेजेगा।” दूरसंचार विभाग को उम्मीद है कि ट्राई जल्द ही उपग्रह संचार स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी दिशानिर्देशों की सिफारिश करेगा, ताकि इसे मार्च तिमाही के लिए प्रस्तावित नीलामी में शामिल किया जा सके।
Leave A Comment