गूगल का एआई चैटबॅाट बार्ड यूरोप और ब्राज़ील में उपलब्ध, और भाषाओं को जोड़ा गया
लंदन. गूगल ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह अपने एआई संचालित चैटबॅाट बार्ड का विस्तार करते हुए इसे यूरोप और ब्राजील में उपलब्ध करा रहा है। कंपनी ने यह भी बताया कि वह बार्ड में और अधिक सुविधाएं जोड़ रही है। कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब वह वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए कृत्रिम मेधा विकसित करने की दौड़ में अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को टक्कर देना चाहती है, जो अपने बिंग सर्च इंजन में ओपनएआई की लोकप्रिय चैटजीपीटी सेवा का उपयोग करती है। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में सुधारों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि बार्ड का उपयोग अब अरबी, चीनी, जर्मन, हिंदी और स्पेनिश सहित 40 से अधिक भाषाओं में किया जा सकता है। गूगल ने बार्ड को फरवरी में लॉन्च किया था। ये यूरोपीय संघ (ईयू) के देशों में पिछले महीने उपलब्ध कराने की योजना थी, लेकिन इस सेवा के ईयू के निजता संबंधी कड़े नियमों के अनुरूप होने संबंधी जांच के कारण इसमें देरी हो गई। ‘आयरिश डेटा संरक्षण आयोग' ने बताया कि उसने गूगल को अधिक जानकारी के लिए प्रश्नों की एक विस्तृत सूची भेजी थी, जिसके परिणामस्वरूप गूगल ने इस सेवा को बृहस्पतिवार को यूरोप में उपलब्ध कराने से पहले ‘‘कई बदलाव किए'', जिनमें ‘‘विशेष रूप से पारदर्शिता में वृद्धि और उपयोगकर्ताओं के लिए नियंत्रण संबंधी बदलाव'' शामिल हैं।
Leave A Comment