भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार इतने लाख रुपये में मिलेगी ...
नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ ईलॉन मस्क ने भारत में अपनी फेमस कार कंपनी टेस्ला का प्लांट लगाने को लेकर निवेश के लिए केंद्र सरकार के साथ बातचीत शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला भारत में सालाना 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की क्षमता वाला कार प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। सबसे बड़ी बात यह है कि टेस्ला की कार कीमत भारत में 20 लाख रुपये से शुरू हो जायेगी।
टेस्ला का पहले से ही चीन में प्लांट है और कंपनी अब इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अन्य बाजारों में अपनी गाड़ियों को सप्लाई करने के लिए भारत को एक्सपोर्ट बेस के रूप में देख रही है। रिपोर्ट में कहा गया, “टेस्ला (Tesla) एक महत्वाकांक्षी योजना के साथ हमारे पास आया है और हमें विश्वास है कि इस बार कदम पॉजिटिव होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें लोकल लेवल पर मैन्युफेक्चरिंग और एक्सपोर्ट दोनों शामिल हैं।”
रिपोर्ट के अनुसार, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के प्रतिनिधि चर्चा कर रहे हैं और सरकार को पॉजिटिव निष्कर्ष की उम्मीद है।इससे पहले टेस्ला के सीईओ ने कहा था कि भारत में सौर ऊर्जा, स्थिर बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक वाहनों समेत सस्टेनेबल एनर्जी फ्यूचर की मजबूत संभावनाएं हैं।
बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान मस्क के साथ मुलकाता की थी। मुलाकात के बाद मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा था कि वह उनके बहुत बड़े ‘फैन’ है।मस्क ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में कहा था कि मोदी अपने देश की बहुत परवाह करते है और उन्होंने भारत में निवेश करने के लिए कहा है।
टेस्ला के अलावा मस्क की सेटलाइट आधारित इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी स्टारलिंक भी भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति स्थापित करने के लिए कदम उठा रही है। कंपनी ने आवश्यक मंजूरी हासिल करने के लिए पहले ही संबंधित सरकारी नियामकों के पास आवेदन कर दिया है।
Leave A Comment