मारुति ने ग्रैंड विटारा के ‘इलेक्ट्रिक हाइब्रिड' संस्करण में लगाया सुरक्षा अलार्म
नयी दिल्ली । मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी एसयूवी ग्रैंड विटारा के ‘इलेक्ट्रिक हाइब्रिड' संस्करण में पैदल चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक अलार्म लगाया है। इससे इस वाहन की कीमतों में चार हजार रुपये तक का इजाफा होगा। मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में ग्रैंड विटारा के इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड संस्करण में ध्वनि वाहन चेतावनी प्रणाली (एवीएएस) जोड़ने की घोषणा की। कंपनी के अनुसार, यह तकनीक चालकों और पैदल चलने वालों को वाहन की उपस्थिति के बारे में सचेत करके सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए बनाई गई है। इसमें धीमी आवाज में एक अलार्म बजेगा जिसे पांच फुट की दूरी तक सुना जा सकता है, जिससे पैदल चलने वालों और आस-पास के अन्य चलाकों को पता चल जाता है कि कोई वाहन पास में है। एवीएएस के साथ ग्रैंड विटारा आने वाले नियमों के अनुरूप बन जाएगी। कंपनी ने बताया कि ग्रैंड विटारा के इस संस्करण की कीमत में बदलाव 17 जुलाई 2023 से लागू होगा। इसमें चार हजार रुपये तक का इजाफा होगा। ग्रैंड विटारा के ‘इलेक्ट्रिक हाइब्रिड' संस्करण की कीमत 18.29 लाख रुपये और 19.79 लाख रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत) के बीच है।
Leave A Comment