ब्रेकिंग न्यूज़

 महिंद्रा दे रही अपनी गाड़ियों पर 73,000 रुपये तक की छूट

 नई दिल्ली। देश भर में महिंद्रा प्रेमियों के लिए डिस्काउंट की बारिश हो रही है। थार (Mahindra Thar) और एक्सयूवी300 जैसी कारें बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra Car Discounts) भारत में अपने चुनिंदा शोरूमों में लोकप्रिय मॉडलों पर तगड़ा डिस्काउंट और अन्य लाभ दे रही है। बता दें कि महिंद्रा थार 4×4, बोलेरो, (Mahindra Bolero) बोलेरो नियो, मराज़ो और XUV300 पर डिस्काउंट दे रही हैं। यह छूट 5,000 रुपये से 73,000 रुपये तक की है और इसमें नकद छूट और मुफ्त एक्सेसरीज़ भी शामिल हैं।

 ये डिस्काउंट उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो महिंद्रा एंड महिंद्रा से एक्सयूवी300, मराज़ो, बोलेरो और थार खरीदते हैं। आइए कुछ डिस्काउंट ऑफर पर एक नजर डालते हैं।
 रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपनी MPV Mahindra Marazzo पर 73,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस गाड़ी के M2 वेरियंट पर 58,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं M4+ मॉडल पर भी आप 36,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
 महिंद्रा बोलेरो पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। B4 ट्रिम पर आपको 37,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। Mahindra XUV300 पर 55,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं XUV300 के T-GDi वेरिएंट पर आप 20,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
 महिंद्रा की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 भी 55,000 रुपये तक की छूट के साथ आ रही है। XUV300 के सभी T-GDi वेरिएंट पर 20,000 रुपये की छूट मिल रही है।
 महिंद्रा थार (discount on mahindra thar) 4×4- पेट्रोलियम और डीजल थार के 4×4 वेरिएंट पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि थार 4×4 दो ट्रिम्स, AX(O) और LX में उपलब्ध है। इसमें 6-स्पीड एमटी या एएमटी गियरबॉक्स और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन या 2.2-लीटर डीजल इंजन है।
 इस छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस छूट और कॉर्पोरेट छूट सभी शामिल हैं। Mahindra Thar RWD की शोरूम कीमत 10 लाख रुपये है। इसके पेट्रोल इंजन में 150 BHP और 320 Nm का टॉर्क है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english