सत पाल भानू एलआईसी के प्रबंध निदेशक बनाए गए
नयी दिल्ली. सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के एक प्रबंध निदेशक (एमडी) के तौर पर सत पाल भानू को नियुक्त किया है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि भानू को सिद्धार्थ मोहंती की जगह एमडी बनाया गया है। मोहंती को अप्रैल में एलआईसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। एलआईसी ने कहा कि भानू की एमडी के तौर पर नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने से प्रभावी होगी और 31 दिसंबर, 2025 को उनके सेवानिवृत्ति या अगले आदेश तक लागू रहेगी।
Leave A Comment