पिक्सल को वायुसेना के उपग्रह बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय से अनुदान मिला
नयी दिल्ली ।अंतरिक्ष क्षेत्र में काम करने वाली स्टार्टअप कंपनी पिक्सल ने मंगलवार को कहा कि उसे वायुसेना के लिए लघु मल्टी पेलोड उपग्रह बनाने के लिए सरकार से करोड़ों रुपये का अनुदान मिला है। इसके साथ ही उसका रक्षा क्षेत्र में प्रवेश हो गया है। बेंगलुरु से कार्यरत स्टार्टअप ने एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्रालय से रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवोन्मेष (आईडेक्स) योजना के तहत मिले अनुदान की मदद से पिक्सल 150 किलोग्राम तक के छोटे उपग्रह का निर्माण करेगी जो इलेक्ट्रो ऑप्टिकल, इंफ्रारेड, सिंथेटिक अपार्चर रडार और हाइपरस्पेक्ट्रल उद्देश्यों की पूर्ति करेंगे। पिक्सल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवैस अहमद ने कहा, ‘‘हमें आईडेक्स का अनुदान प्राप्त करने और पहली बार बाहरी उपग्रहों के निर्माण के लिए इन-हाउस माइक्रोसैटलाइट बनाने की अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करने की खुशी है।
Leave A Comment