एसबीआई लाइफ का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़कर 381 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़कर 381 करोड़ रुपये रहा। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई प्रवर्तित जीवन बीमा कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 263 करोड़ रुपये था। कंपनी का कुल प्रीमियम (बीमाकर्ता का कुल प्रत्यक्ष और अनुमानित प्रीमियम) जून तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 13,560 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 11,350 करोड़ रुपये था। नये कारोबार से प्रीमियम आय 2023-24 की पहली तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 6,210 करोड़ रुपये रही।
कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 30 जून, 2023 की स्थिति के अनुसार 25 प्रतिशत बढ़कर 3,28,280 करोड़ रुपये रहीं जो 2022-23 में 2,62,350 करोड़ रुपये थीं।
Leave A Comment