शेयर बाजार फिर से धड़ाम, सेंसेक्स 440 अंक लुढ़का, निफ्टी19,700 के नीचे
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित रुझानों और इंट्रा-डे ट्रेड में उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में फ्रंटलाइन सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) लगभग 440 अंक लुढ़का। निफ्टी (Nifty) में भी 118 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद के मुताबिक 25 BPS दर बढ़ोतरी से भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 440.38 अंक यानी 0.66 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 66,266.82 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,984.17 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 66,060.74 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) ने भी 118.40 अंक यानी 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की। निफ्टी दिन के अंत में 19,659.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,867.55 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,603.55 तक आया।
सन फार्मा के शेयर 2 फीसदी तक चढ़े, बना सेंसेक्स का टॉप गेनर
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 11 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सन फार्मा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो और TCS सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा सन फार्मा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.10 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा इंफोसिस, SBI, HCL टेक, NTPC और टाइटन के शेयर भी लाभ में रहे।
महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 6 फीसदी तक टूटा
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, नेस्ले, बजाज फाइनैंस और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 6.39 फीसदी तक गिर गए।
Leave A Comment