करीब 1600 खुदरा बिक्री केंद्रों में हो रही ई20 पेट्रोल की बिक्री : सरकार
नयी दिल्ली. सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि तेल विपणन कंपनियां देश भर में 1611 खुदरा बिक्री केंद्रों में ई20 (20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रित) पेट्रोल की बिक्री कर रही हैं। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) कार्यक्रम के तहत, सभी राज्यों में एथेनॉल की उपलब्धता के अनुसार एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल की बिक्री की जा रही है। महाराष्ट्र में ऐसे केंद्रों की संख्या 218 है जबकि पंजाब में 166; तमिलनाडु में 154; उत्तर प्रदेश में 180 और हरियाणा में 129 है। मंत्री ने कहा कि 'भारत में एथेनॉल मिश्रण की कार्य योजना 2020-25' में निर्धारित 10 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य पहले ही हासिल कर लिया गया है और 23 जुलाई 2023 की स्थिति के अनुसार समग्र मिश्रण प्रतिशत 11.77 प्रतिशत है।
Leave A Comment