एटीएफ के दाम में 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये सस्ता हुआ
नयी दिल्ली। विमान ईंधन या एटीएफ की कीमत में मंगलवार को 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। वहीं वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 100 रुपये घटाई गई है। सरकारी ईंधन खुदरा कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में विमान ईंधन या एटीएफ की कीमत प्रति किलोलीटर 7,728.38 रुपये या 8.5 प्रतिशत बढ़कर 98,508.26 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इसकी कीमतें विभिन्न राज्यों में स्थानीय बिक्री कर या मूल्य वर्द्धित कर (वैट) के आधार पर अलग-अलग होती हैं। तेल की वैश्विक कीमतों में वृद्धि के कारण विमान ईंधन महंगा हुआ है। एटीएफ की कीमत में इससे पहले एक जुलाई को 1.65 प्रतिशत या प्रति किलोलीटर 1,476.79 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। दूसरी ओर होटल और रेस्तरां जैसे प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी के दाम 100 रुपये प्रति सिलेंडर कम किए गए हैं। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाले इस सिलेंडर की कीमत 1,680 रुपये है।
Leave A Comment