इस कार का पूरा देश हुआ दीवाना....
नई दिल्ली। . मारुति सुजुकी की पॉपुलर फैमिली हैचबैक स्विफ्ट पिछले महीने जुलाई 2023 में बड़ा उलटफेर करते हुए फिर से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। मारुति स्विफ्ट बीते जुलाई में जून की टॉप सेलिंग मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई क्रेटा के साथ ही टाटा नेक्सॉन और मारुति अर्टिगा जैसी अपने-अपने सेगमेंट की टॉप सेलिंग गाड़ियों को पछाड़ने में कामयाब रही। बीते जुलाई में 17,896 लोगों ने मारुति स्विफ्ट हैचबैक खरीदी। भारतीय बाजार में बीते कुछ महीनों से बलेनो और स्विफ्ट जैसी गाड़ियों का दबदबा है। अब स्विफ्ट ने वैगनआर को पीछे छोड़ दिया है और देशवासियों की फेवरेट कार बन गई है।
जुलाई 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 17,896 ग्राहकों ने खरीदा। पिछले साल जुलाई महीने में स्विफ्ट की 17,359 यूनिट बिकी थी, ऐसे में इस साल जुलाई में स्विफ्ट की बिक्री सालाना रूप से 3 फीसदी बढ़ी है।
पिछले महीने मारुति सुजुकी की लंबे समय तक टॉप सेलिंग कार रही प्रीनियम हैचबैक Baleno दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसे 16,725 ग्राहकों ने खरीदा। पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस साल जुलाई में बलेनो की बिक्री करीब 7 फीसदी घटी है। जुलाई 2022 में 17,960 लोगों ने बलेनो खरीदी थी। पिछले महीने तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी Maruti Suzuki Brezza एसयूवी रही, जिसे 16,543 ग्राहकों ने खरीदा।
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की किफायती एमपीवी अर्टिगा चौथे नंबर पर रही। अर्टिगा को पिछले महीने 14,352 ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, Hyundai Creta 5वें नंबर पर पहुंच गई और इसे जुलाई 2023 में 14,062 ग्राहकों ने खरीदा।
भारत में बीते जुलाई 2023 की टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में छठे नंबर पर Maruti Suzuki Dzire रही, जिसे 13,395 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद Maruti Suzuki Fronx रही, जिसे 13,220 ग्राहकों ने खरीदा। Maruti Suzuki WagnR 8वें नंबर पर रही और इसे 12,970 ग्राहकों ने खरीदा। लंबे समय तक टॉप 5 कारों में रही Tata Nexon एसयूवी बीते महीने खिसककर 9वीं पोजिशन पर आ गई और इसे 12349 लोगों ने खरीदा। बीते जुलाई में 10वीं बेस्ट सेलिंग कार Maruti Suzuki Eeco रही, जिसे 12,037 ग्राहकों ने खरीदा।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.03 लाख रुपये है। स्विफ्ट हैचबैक के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.56 kmpl तक और स्विफ्ट सीएनजी की माइलेज 30.9 km/kg तक की है।
Leave A Comment