रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार मुख्य दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार मुख्य दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर साढ़े छह प्रतिशत पर यथावत रखने का फैसला किया। रेपो रेट वह दर है जिस पर रिजर्व बैंक - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और अन्य वाणिज्यिक बैंकों को धन उधार देता है। उन्होंने बताया कि समिति मुद्रास्फीति पर नजर रखेगी और महंगाई को लक्षित स्तर के अनुरूप बनाए जाने के प्रति वचनबद्ध है। ब्याज दर को अपरिवर्तित रखते हुए श्री दास ने कहा कि अर्थव्यवस्था में कुल मुद्रास्फीति अभी भी रिजर्व बैंक के चार प्रतिशत के लक्ष्य से ऊपर है। सरकार ने रिजर्व बैंक से कहा था कि वह मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत के आस-पास स्थिर रखें। बैंक ने मई 2022 से लगातार छह बार दरों में बढोतरी के बाद इस वर्ष अप्रैल में दर वृद्धि के सिलसिले पर 250 आधार अंक पर विराम लगा दिया था। (FILE PIC)
Leave A Comment