होंडा ने लॉन्च की अपडेटेड Livo .... देखें कीमत
नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने 2023 होंडा लीवो लॉन्च कर दी है। बीते दिनों एसपी160 और सीडी 110 ड्रीम डीलक्स को लॉन्च किया गया था। नई होंडा लीवो एन्हांस्ड स्मार्ट पावर से लैस 110 सीसी ओबीडी2 कंप्लायंट इंजन से पावर्ड है। साथ ही इसमें इंटिग्रेटेड इंजन स्टार्ट/ स्टॉप स्विच, 5 स्टेप अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, आकर्षक नए ग्राफिक्स, मॉडर्न फ्रंट वाइजर और प्रभावशाली टेललैंप समेत कई खास खूबियां हैं। चलिए, अब आपको अपडेटेड होंडा लीवो के प्राइस और फीचर्स समेत सभी जरूरी जानकारियों से रूबरू कराते हैं।
होंडा का दावा है कि स्टाइल, कंफर्ट और परफॉर्मेंस के कॉम्बो वाली नई लीवो मोटरसाइकिल 110 सीसी सेगमेंट में सबसे स्टाइलिश और अडवांस्ड कम्यूटर बाइक है और इसकी एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 78,500 रुपये से शुरू होती है। ऐथलेटिक ब्लू मैटेलिक, मैट क्रस्ट मैटेलिक और ब्लैक कलर ऑप्शन में आई नई होंडा लीवो के ड्रम वेरिएंट की कीमत 78,500 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 82,500 रुपये है। इस बाइक के साथ 10 साल का वॉरंटी पैकेज मिलता है, जिनमें 3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वॉरंटी शामिल हैं। जल्द ही इस बाइक की डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
इसमें आकर्षक नए ग्राफिक्स, आधुनिक फ्रंट वाइजर और शानदार टेललैंप इस मोटरसाइकल को देखने में जबरदस्त बनाते हैं। इसके मीटर का आकर्षक डिजाइन अरबन स्टाइल को एक्सप्रेस करता है। बाद बाकी बोल्ड टैंक डिजाइन इसके स्पोर्टी लुक को और बेहतर बनाते हैं। इसका डीसी हैडलैंप एक समान रूप से चमकदार रोशनी देता है और रात के समय और कम स्पीड पर भी राइड को आसान है। इसमें 657 एमएम हाइट की सीट 163 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है। इसमें सर्विस ड्यू इंडीकेटर जैसे फीचर भी है। नई लीवो में एसीजी स्टार्टर मोटर के साथ साइलेन्ट स्टार्ट, सीबीएस, प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन, फ्रिक्शन में कमी, सोलेनॉयड वॉल्व और ट्यूबलेस टायर्स जैसी खूबियां भी हैं।
Leave A Comment