जियो ने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किया प्रीपेड प्लान, जानें क्या है खासियत
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने शुक्रवार को नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ बंडल किए गए जियो प्रीपेड प्लान लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी के बयान के अनुसार, यह विश्व स्तर पर पहला अवसर है जब बंडल प्रीपेड प्लान के भीतर नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन की पेशकश की जा रही है।जियो पहले से ही चुनिंदा जियो पोस्टपेड और जियो फाइबर प्लान के साथ बंडल नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है।
नए प्रीपेड प्लान की कीमत 1,099 रुपये है और यह 84 दिन की वैलिडिटी अवधि, प्रति दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है। इस पेशकश की तुलना में, भारत में नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान, जिसे नेटफ्लिक्स बेसिक के नाम से जाना जाता है, वर्तमान में इसकी कीमत 149 रुपये प्रति माह या 1,788 रुपये प्रति वर्ष है और यह केवल मोबाइल के लिए है।
इसके अतिरिक्त, जियो ने समान सुविधाओं के साथ 1,499 रुपये की उच्च कीमत वाले प्लान की घोषणा की है, जिसमें यह प्रतिदिन 3GB डेटा की पेशकश करेगा।
जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरण थॉमस ने कहा, ‘हम अपने यूजर्स के लिए विश्व स्तरीय सेवाएं लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे प्रीपेड प्लान के साथ नेटफ्लिक्स बंडल का लॉन्च हमारे संकल्प को प्रदर्शित करने के लिए एक और कदम है। नेटफ्लिक्स जैसे वैश्विक भागीदारों के साथ हमारी साझेदारी मजबूत हुई है, और साथ मिलकर हम इसका उपयोग कर रहे हैं।’
कंपनी ने बताया कि अब तक, जियो के भारत में 40 करोड़ ग्राहक हैं। इसके विपरीत, नेटफ्लिक्स के 2023 की दूसरी तिमाही में वैश्विक स्तर पर 23.84 करोड़ ग्राहक थे। कंपनी ने भारतीय बाजार में 2022 में इंगेजमेंट या वॉच टाइम में 30 प्रतिशत की वृद्धि और राजस्व में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। नेटफ्लिक्स के लिए APAC पार्टनरशिप के उपाध्यक्ष टोनी ज़मेक्ज़कोव्स्की ने कहा, ‘हमारा मस्ट वॉच कहानियों का संग्रह बढ़ रहा है, और जियो के साथ हमारी नई प्रीपेड बंडल साझेदारी अधिक ग्राहकों को भारतीय कंटेंट की इस रोमांचक लाइन-अप के साथ-साथ दुनिया भर की कुछ अविश्वसनीय कहानियों तक पहुंच प्रदान करेगी।’
Leave A Comment