एलएंडटी को मिला ऑस्ट्रेलिया में यूरिया संयंत्र बनाने का बड़ा ऑर्डर
मुंबई. विविध कारोबारों से जुड़ी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सोमवार को कहा कि उसे ऑस्ट्रेलिया में 23 लाख टन क्षमता वाले एक यूरिया संयंत्र के निर्माण का पर्डामैन केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स से 'महत्वपूर्ण' ऑर्डर मिला है। कंपनी ने कहा कि निर्माण पूरा होने पर यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा और दुनिया के प्रमुख यूरिया विनिर्माण संयंत्रों में से एक होगा। एलएंडटी ने इस सौदे की कीमत का खुलासा किए बगैर कहा, "यह एक 'महत्वपूर्ण' ऑर्डर है।" आम तौर पर 1,000 से 2,500 करोड़ रुपये मूल्य के सौदों को 'महत्वपूर्ण सौदा' माना जाता है। एलएंडटी समूह के चेयरमैन एवं मनोनीत प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यम ने कहा, "हमने अनुबंध सौदों के वाणिज्यिक पहलुओं की जानकारी न देने की नीति अपनाई है क्योंकि सौदा पूरा होने तक उसके मूल्य में परिवर्तन हो सकता है।" पर्डामैन के चेयरमैन विकास रम्बल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बुरुप प्रायद्वीप पर बनने वाला यह संयंत्र ऑस्ट्रेलिया में यूरिया का सबसे बड़ा संयंत्र होगा। पर्डामैन के लिए इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण ठेकेदार के तौर पर काम करने वाली इटली की कंपनी सैपेम एंड क्लॉऊ ने एलएंडटी को यह ऑर्डर दिया है। सुब्रमण्यम ने कहा कि यह उर्वरक उद्योग में सबसे बड़ा मॉड्यूल-आधारित संयंत्र भी होगा। इस संयंत्र के हिस्से भारत में बनाकर ऑस्ट्रेलिया भेजे जाएंगे और वहां उन्हें असेंबल किया जाएगा।
Leave A Comment