वैश्विक प्रत्यक्ष बिक्री रैंकिंग में भारत 11वें पायदान पर
नयी दिल्ली. प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग में 3.23 अरब डॉलर से ज्यादा के कारोबार के साथ भारत वैश्विक प्रत्यक्ष बिक्री रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गया है। वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (डब्ल्यूएफडीएसए) की 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक खुदरा बिक्री में गिरावट के बीच भारत ने एक पायदान का सुधार दर्ज किया है। रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक रैंकिंग में 11वां स्थान हासिल करने के साथ ही भारतीय प्रत्यक्ष बिक्री बाजार ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में छठा स्थान बरकरार रखा है। इस रैंकिंग में पहले पांच स्थानों पर कोरिया, चीन, जापान, मलेशिया और ताइवान रहे। भारतीय प्रत्यक्ष बिक्री बाजार ने गत तीन वर्षों के दौरान 13.3 प्रतिशत से अधिक की संचयी वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) हासिल की है। दुनिया की शीर्ष 10 प्रत्यक्ष बिक्री कंपनियों में तीन भारतीय बाजार में हैं।
Leave A Comment