सरकार ने घरेलू रसोई गैस के दामों में की कटौती
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन के बीच आम जनता के लिए खुशखबरी। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत में 200 रुपये की कटौती की है। हालांकि, इस कटौती का फायदा केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वालों को मिलेगा। मोदी कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दी। उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
कैबिनेट ब्रीफिंग में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की सरकार मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे।
अगस्त महीने की शुरुआत में पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (commercial lpg cylinder) की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी। हालांकि, सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई कटौती नहीं की थी।
मेट्रो सिटी में बिना सब्सिडी वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम
दिल्ली – 1,680 रुपए
कोलकाता – 1,802.50 रुपए
मुंबई – 1,640.50 रुपए
चेन्नई – 1,852.50 रुपए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती करने का फैसला लिया है। सरकार ने बीते साल ही साफ कर दिया था कि रसोई गैस पर सब्सिडी का फायदा केवल उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगा। यानी अन्य किसी को सब्सिडी नहीं दी जाएगी। बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत सरकार पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी दे रही थी। अब इस फैसले के आने से इस योजना के तहत 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। इस योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा (BPL) से नीचे के परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन देती है।
लाभार्थी योजना के तहत एक साल में कुल 12 रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
Leave A Comment