भारत विशेष संबंधों के तहत सिंगापुर को चावल का निर्यात करेगा
नयी दिल्ली। भारत ने मंगलवार को कहा कि सिंगापुर के साथ अपने विशेष संबंधों को ध्यान में रखते हुए उसने इस एशियाई राष्ट्र को चावल के निर्यात की अनुमति देने का फैसला किया है। भारत ने पिछले महीने सभी गैर-बासमती सफेद चावलों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी, जिसके परिणामस्वरूप वैश्विक चावल की कीमतों में भारी वृद्धि दर्ज की गई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सिंगापुर को चावल के निर्यात की अनुमति देने वाला आधिकारिक आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘भारत और सिंगापुर बहुत घनिष्ठ रणनीतिक साझेदार हैं, जिनके बीच साझे हित और घनिष्ठ आर्थिक संबंध हैं तथा दोनों देशेां के लोगों के बीच पारस्परिक जुड़ाव भी है।'' बागची ने कहा, ‘‘इस विशेष संबंध को देखते हुए भारत ने सिंगापुर की खाद्य सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए चावल के निर्यात की अनुमति देने का फैसला किया है।
Leave A Comment