डालमिया सीमेंट ने पुनित डालमिया को प्रबंध निदेशक, सीईओ नियुक्त किया
मुंबई। डालमिया सीमेंट (भारत) ने पुनित डालमिया को अपना प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि महेंद्र सिंह सिंघी का एक दशक का कार्यकाल आठ दिसंबर को पूरा हो रहा है। इसके बाद पुनित डालमिया यह जिम्मेदारी संभालेंगे। कंपनी के निदेशक मंडल ने इस बदलाव को सुगमता से लागू करने के लिए सिंघी को निदेशक के साथ प्रबंध निदेशक और सीईओ के रणनीतिक सलाकार की जिम्मेदारी सौंपी है। डालमिया इस समूह के साथ पिछले 25 साल से जुड़े हैं।पुनित डालमिया ने कहा, ‘‘सिंघी के नेतृत्व से डालमिया भारत को काफी लाभ मिला है। उन्होंने कंपनी की वृद्धि यात्रा को आगे बढ़ाया। मैं कंपनी में उनके योगदान के लिए उनका आभारी हूं।''
Leave A Comment