वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में डिजिटल सुविधा को उन्नत बनाने पर जोर दिया
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में डिजिटल सुविधा को उन्नत बनाने पर जोर दिया है। नई दिल्ली में उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की समीक्षा बैठक में उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से इस वर्ष पहली नवंबर तक उसके अधीन सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में डिजिटल सुविधा का उन्नयन सुनिश्चित करने को कहा।
श्रीमती सीतारामन ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों से प्रधानमंत्री जन-धन योजना खातों की पुनरावृति समाप्त करने को कहा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादों को भंडारण सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वित्त मंत्री ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क बढाने पर जोर दिया। उन्होंने मुद्रा योजना और वित्तीय समावेशन में लोगों की भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया। श्रीमती सीतारामन ने बैंकों से निर्धारित योजनाओं को निश्चित समयसीमा अवधि में पूरा करने को कहा।
Leave A Comment