एनटीपीसी बोर्ड ने लारा बिजली परियोजना के दूसरे चरण के लिए निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी
नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी, एनटीपीसी के निदेशक मंडल (बोर्ड) ने लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एसटीपीपी) के दूसरे चरण के लिए निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस पर 15,529.99 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। परियोजना के तहत 800-800 मेगावाट की दो परियोजनाएं छत्तीसगढ़ में स्थापित की जा रही है।
एनटीपीसी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘निदेशक मंडल ने लारा सुपर थर्मल पावर परियोजना के दूसरे चरण (2x800 मेगावाट) के लिए निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस पर 15,529.99 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।''
Leave A Comment