महिलाओं की भागीदारी से अर्थव्यवस्था के विस्तार में मदद मिलेगीः महिला उद्योगपति
नयी दिल्ली. श्रमबल और नेतृत्व से जुड़ी भूमिकाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से भारत को पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी। एक महिला उद्योगपति ने यह उम्मीद जताई है। इन्फ्राविजन फाउंडेशन की सह-संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी और उद्योग मंडल सीआईआई के उत्तरी क्षेत्र की पूर्व प्रमुख रुमझुम चटर्जी ने यहां एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कहा कि महिलाओं की श्रमबल में भागीदारी बढ़े बगैर देश की अर्थव्यवस्था लंबी छलांग नहीं लगा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘श्रमबल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से देश की अर्थव्यवस्था को पांच लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।'' इस मौके पर पूर्ववर्ती एचडीएफसी लिमिटेड की प्रबंध निदेशक रहीं रेनू सूद कर्नाड को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर की प्रवर्तक एवं प्रबंध निदेशक अमीरा शाह को ‘कॉरपोरेट वूमन लीडर ऑफ ईयर' पुरस्कार दिया गया।
Leave A Comment