अकासा एयर को मिली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की मंजूरी
नयी दिल्ली।परिचालन शुरू करने के एक साल बाद ही अकासा एयर को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की मंजूरी नागर विमानन मंत्रालय से मिल गई है। कंपनी अब दक्षिण एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया एवं पश्चिम एशिया के गंतव्यों के लिए उड़ानें संचालित करने की योजना बना रही है। फिलहाल पायलटों की भारी किल्लत का सामना कर रही अकासा एयर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने बुधवार को कहा कि नागर विमानन मंत्रालय ने इस एयरलाइन को अंतरराष्ट्रीय अधिसूचित परिचालक का दर्जा दे दिया है। दुबे ने एक बयान में कहा, "यह नया दर्जा हमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भरने की मंजूरी देगा। इससे हम इस साल के अंत तक अपना अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने का सपना पूरा करने के एक कदम समीप पहुंच गए हैं।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब एयरलाइन विदेशी गंतव्यों के लिए उड़ान भरने के अधिकार दिए जाने संबंधी अनुरोध पर संबंधित अधिकारियों के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा, "हम जल्द ही अपनी उड़ानों वाले अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की जानकारी देंगे।'' अकासा एयर के सीईओ ने कहा कि एयरलाइन भारत से दक्षिण एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया के गंतव्यों के लिए उड़ान भरने का लक्ष्य लेकर चल रही है। दरअसल एयरलाइन के बेड़े में बोइंग 737 मैक्स विमान ही हैं जो इसी दायरे में उड़ानें भर सकते हैं। हालांकि दुबे ने कहा कि अकासा एयर बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए वर्ष 2023 के अंत तक सौ से अधिक विमानों के ऑर्डर देने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। वर्ष 2022 में परिचालन शुरू करने वाली अकासा एयर अचानक ही बड़ी संख्या में पायलटों के इस्तीफे की वजह से मुश्किलों में घिर गई है। इस संबंध में एयरलाइन ने पायलटों के नोटिस अवधि पूरा किए बगैर काम छोड़कर जाने के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। कंपनी ने उच्च न्यायालय में कहा कि कई पायलट के इस्तीफा देने से सितंबर में उसे बड़ी संख्या में अपनी उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।
Leave A Comment