के सी रवि फिर से क्रॉप लाइफ इंडिया के चेयरमैन चुने गये
नयी दिल्ली। के सी रवि को लगातार चौथे साल क्रॉपलाइफ इंडिया का चेयरमैन चुना गया है।रवि सिंजेंटा इंडिया के ‘चीफ सस्टेनेबिलिटी' अधिकारी हैं।
क्रॉपलाइफ इंडिया प्रमुख घरेलू और बहुराष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास संचालित फसल विज्ञान कंपनियों का एक संघ है। एसोसिएशन ने एक बयान में कहा, सुमितोमो केमिकल इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) अनिल कक्कड़ को लगातार तीसरे साल उपाध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है। क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अंकुर अग्रवाल को बोर्ड के दूसरे उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। यह निर्णय हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित 43वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान लिया गया।
Leave A Comment