दुनिया को जीतने की कोशिश न करें क्योंकि भारतीय ग्राहक अलग तरह से सोचते हैं: सबीर भाटिया
नयी दिल्ली।' हॉटमेल के संस्थापक एवं निवेशक सबीर भाटिया ने कहा कि भारतीय उद्यमियों को पूरी दुनिया फतह करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने भारतीय ग्राहकों के लिए लागत-दक्षता-आधारित व्यवसाय मॉडल तैयार किया है जो बाकी दुनिया की सोच से अलग है। भाटिया ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, “यह दौड़ने से पहले चलना सीखने जैसा है। सीधे शब्दों में कहें तो...पूरी दुनिया पर फतह की कोशिश मत करो सिर्फ इसलिए कि आपने भारत को जीत लिया है...भारत में लोगों का सोचने का तरीका बाकी दुनिया के सोचने के तरीके से अलग है।'' भाटिया ने कहा कि भारतीय स्टार्टअप के पास कम लागत वाला अर्थशास्त्र है जबकि अमेरिकी स्टार्टअप का ध्यान इस बात पर है कि उनका समय कैसे बचे। उन्होंने कहा, ‘‘यहां बहुत सारे स्टार्टअप पश्चिमी व्यापार मॉडल की नकल कर रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि यह भारत के लिए भी सही है क्योंकि पश्चिमी व्यापार मॉडल में मानवीय क्षमता की कमी है। भारत में मानवीय क्षमता की कोई कमी नहीं है।'
Leave A Comment