उड़ान योजना से नए विमानों की मांग बढ़ी, 499 मार्गों पर परिचालन: सरकार
नयी दिल्ली. सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि छह साल पहले शुरू की गई क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना 'उड़ान' के तहत अब तक 499 मार्गों पर परिचालन शुरू हो चुका है और इस योजना से 1.3 करोड़ से अधिक लोगों का सफर आसान हुआ है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना नागर विमानन उद्योग की वृद्धि में योगदान दे रही है। इस योजना के बाद पिछले छह वर्षों में चार नयी एयरलाइंस सामने आई हैं और नये विमानों की मांग पैदा हुई है। बयान में कहा गया कि यह योजना छोटी क्षेत्रीय एयरलाइंस- फ्लाईबिग, स्टार एयर और इंडियावन एयर को अपना कारोबार बढ़ाने के मौके दे रही है और विमानन व्यवसाय के पक्ष में माहौल बन रहा है। इस योजना के तहत पहली उड़ान 27 अप्रैल, 2017 को शिमला और दिल्ली के बीच संचालित हुई थी।
नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि उड़ान योजना के तहत 499 मार्गों पर परिचालन शुरू हुआ है जिससे 1.3 करोड़ से अधिक लोगों की यात्रा सुविधाजनक हुई है। योजना के क्रमिक विस्तार ने नए विमानों की मांग भी पैदा की है।
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उड़ान योजना ने पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने तथा स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को मजबूती देने का काम किया है।
Leave A Comment