साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने रिकॉर्ड समय में 10 करोड़ टन कोयला की आपूर्ति की
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसईसीएल ने चालू वित्त वर्ष में 28 अक्टूबर तक रिकॉर्ड समय में 10 करोड़ टन कोयला की आपूर्ति की है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इसमें से करीब 80 प्रतिशत आपूर्ति बिजली क्षेत्र को की गई। बयान में कहा गया, ‘‘एसईसीएल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 करोड़ टन कोयला आपूर्ति का लक्ष्य हासिल किया है। कंपनी ने अपनी स्थापना के बाद से पहली बार इतने समय में 10 करोड़ टन कोयला निर्यात किया है।'' एसईसीएल ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 17.65 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। वित्त वर्ष 2022-23 में एक अप्रैल से 28 अक्टूबर के दौरान करीब 8.5 करोड़ टन कोयला की आपूर्ति की गई थी। एसईसीएल ने चालू वित्त वर्ष के लिए 19.7 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है।
Leave A Comment