एयर इंडिया ने 30 नवंबर तक तेल अवीव की उड़ानें निलंबित कीं
नयी दिल्ली। इजराइल और चरमपंथी संगठन हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच एयरलाइन एयर इंडिया ने भारत से तेल अवीव के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें 30 नवंबर तक निलंबित कर दी हैं। कंपनी ने सात अक्टूबर से इजराइल के तेल अवीव जाने वाली या वहां से आने वालीं उड़ानें संचालित नहीं की हैं। कंपनी के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि तेल अवीव के लिए उड़ानें 30 नवंबर तक निलंबित कर दी गई हैं।
एयर इंडिया सामान्य तौर पर दिल्ली से तेल अवीव के लिए सप्ताह में पांच उड़ानें संचालित करती है। यें उड़ानें सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को हैं। एयरलाइन ने पिछले महीने इजराइल-हमास के बीच बढ़ते संघर्ष के मद्देनजर वहां से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार के ‘ऑपरेशन अजय' के तहत दिल्ली से तेल अवीव के बीच कुछ उड़ानें संचालित की थीं।
Leave A Comment