एसटीपीआई ने स्टार्टअप के वित्तपोषण का कार्यक्रम लीप शुरू किया
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की एसटीपीआई ने उद्यम पूंजीपतियों और अन्य निजी निवेशकों की मदद से स्टार्टअप इकाइयों के वित्तपोषण के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है। संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि स्टार्टअप को फंड देने के लिए लीप कार्यक्रम (तेज वृद्धि और पथप्रदर्शन के लिए तकनीकी उद्यमियों का लॉन्चपैड) के तहत आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) इस साल कार्यक्रम के तहत 75 स्टार्टअप का चयन करेगी और उद्यम पूंजी फर्मों तथा एंजेल निवेशकों की मदद से प्रत्येक स्टार्टअप को एक करोड़ रुपये तक का कोष देगी। एसटीपीआई के महानिदेशक अरविंद कुमार ने कहा, ‘‘हमने पहले ही एनजीआईएस के जरिये 25 लाख रुपये का निवेश किया है। हमारे पास जो कोष है, उसमें से हम पहले ही लगभग 100 स्टार्टअप में निवेश कर चुके हैं। लीप के जरिये हम अगले 100 स्टार्टअप का वित्तपोषण करना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा कि लीप का आयोजन भुवनेश्वर, चंडीगढ़, विजयवाड़ा जैसे शहरों में इस विचार के साथ किया जाएगा कि स्टार्टअप को कारोबार बढ़ाने के लिए अपना शहर छोड़ने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।
Leave A Comment