इन्फो एज का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़कर 240 करोड़ रुपये हुआ
नयी दिल्ली। इंटरनेट कंपनी इन्फो एज का एकीकृत शुद्ध मुनाफा मंगलवार को सितंबर तिमाही में दोगुना बढ़कर 240 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2022-23 की समान अवधि में लगभग 94 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के परिचालन से होने वाली एकीकृत आय 3.59 प्रतिशत बढ़कर 625.84 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले 604 करोड़ रुपये थी। इन्फो एज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हितेश ओबेरॉय ने एक बयान में कहा, "99 एकड़ में अच्छे निष्पादन और जीवनसाथी व्यवसाय ने तिमाही के दौरान इन क्षेत्रों में काफी हद तक नुकसान कम करने में मदद की। गैर-आईटी हायरिंग बाजार मजबूत बना रहा, लेकिन आईटी हायरिंग में नरमी ने नौकरी वृद्धि को धीमा कर दिया।
Leave A Comment